मारपीट के दो मामलों में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मारपीट के दो मामलों में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज यमुनानगर। जिले में अलग-अलग दो स्थानों पर हुई मारपीट में पुलिस ने तेरह लोगों के खिलाफ मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। दोनों मामलों में तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक गांव बापा निवासी अमृतपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देर शाम वह अपने भाई हरमिंद्र सिंह के साथ अपना ट्रक लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में उसे गांव कासोनी अपने नौ अन्य साथियों के साथ मिल गया और उनकेटकको रोककर किसी बात को लेकर कहासुनी करने लगा। उसने विरोध जताया तो आरोपितों ने उसे व उसके भाई को पीटकर घायल कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने अमृत पाल की शिकायत पर आरोपित सोनी, तेजिंद्र, निशान सिंह, परमजीत कौर, पूजा, ज्योति, मोनित, साहब सिंह, भूपिंद्र, प्रिंस व पोला के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। उधर, गांव नाचरौन निवासी पदम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गत 27 सितंबर को दोपहर के समय अपनी कार लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के नजदीक दीपक, गौरवव गोल प्रताप ने उसकी कार को रोक लिया और उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने उसकी कार के शीशे तोडकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने पदम की शिकायत पर आरोपित दीपक, गौरव व गोलू प्रताप के खिलाफ मारपीट करने, तोड़फोड़ करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। मामले में अभी किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...