सूने घर से चोरों ने उड़ाया हजारों का सामान

यमुनानगर। शहर के मॉडल टाऊन में सूने घर से चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। वहीं, एक अन्य स्थान से एक किसान की चोरों ने दो भैस चोरी कर ली। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी के आरोप में मामले दर्ज कर लिए।जानकारी के मुताबिक मॉडल टाऊन निवासी गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम तीन बजे के करीब वह कहीं बाहर गया हुआ था। आरोप है कि इस दौरान चोरों ने उनके घर में घुसकर इन्वर्टर की बैटरी, गैस सिलेंडर समेत हजारों रुपये का अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने गौरवकी शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उधर, गांव मुंडा खेड़ा निवासी सतबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की बीती रात किसी ने उसके पशुओं के घेर में बंधी हुई हजारों रुपये कीमत की दो भैंस चोरी कर ली। इस बारे में उसे अगले दिन सुबह के वक्त उस समय पता चला जब वह भैंसो पर चारा डालने के लिए गया। पुलिस ने सतबीर सिंह की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...