मारिन ने जीता चीन

मारिन ने जीता चीन ओपन बैडमिंटन खिताब


शंघाई। तीन बार की विश्व in चैंपियन कैरोलिना मारिन ने कैरियर को समाप्त करने वाली चोट से उबरने के बाद वापसी करते हुए रविवार को अपना चीन ओपन खिताब बरकरार रखा। स्पेन की इस खिलाड़ी ने आठ महीने बाद वापसी की है, उन्होंने ताईवान की दूसरी वरीयता प्राप्त ताई जु यिंगसे एक गेम से पिछड़ने के बाद 65 मिनट में 14-21, 2117.21-18 से जीत हासिल की। मारिनजीत के बाद रोते हए कोर्ट के फर्श पर ही लेट गई औरहाथों में सिरलेकर रोते हुए उन्होंने कहा, 'यह अविश्वसनीय है। मैं रिहैबिलिटेशन के दौरान सोच नहीं सकती थी कि मैं वापसी के बाद दूसरे टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर सकूँगी।



Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...