दक्षिण अफ्रीका की बड़ी

दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी जीत से श्रंखला बराबर कराई


कप्तान क्विंटन डिकाक की बड़ी अर्धशतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 19 गेंद शेष रहते हए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की अंग्वला 1-1 से बराबर कराई। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे भारत के किसी भी बल्लेबाज ने टिककर खेलने का प्रयास नहीं किया। भारतीय टीम नौ विकेट पर 134 रन ही बना पायी। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (25 गेंदों पर 36) ने सर्वाधिक रन बनाये। उनके अलावा तीन अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे। कप्तान डिकाक ने फिर से लाजवाब पारी खेली और उनके गेंदबाजों ने जो मजबूत नींव रखी थी उसे अंजाम तक पहुंचाया। उन्होंने 52 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका की जीत आसान कर दी। दक्षिण अफ्रीका ने 16.5 ओवर में एक विकेट पर 140 रन बनाये। इस तरह से तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर छूटी। 


भारत गेंदबाजीः फोर्टीन 3-0-19-0, रबाडा खिलाड़ी 4-0-39-3, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स 4-0-14-2, धवन का बावुमा बो शम्सी फेलुकवायो 4-0-28-0, शम्सी 4-036 रोहित का रीजा बो हेड्रिक्स 23-1, प्रीटोरियस 1-0-8-0 विराट का फेलुकवायो बो रबाडा 09 दक्षिण अफ्रीका पंत का फेलुकवायो बो फोर्टीन 19 खिलाड़ी अय्यर स्टं. डिकाक बोफोर्टीन 5 रीजा का कोहली बो हार्दिक 28 हार्दिक का मिलर बो रबाडा 14 क्विंटन डिकाक नाबाद 79 कुणालका डिका बोहेडिक्स 04 तेंबा बावुमा नाबाद जड़ेजा का एवं बो रबाडा अतिरिक्तः छह (लेग बाई: दो, वाईड वाशिंगटन सुंदर रन आउट चार) दीपक चाहर नाबाद कुलः 16.5 ओवर में एक विकेट पर: नवदीप सैनी नाबाद 140 रन अतिरिक्तः 14 (लेग बाई: 02. वाईड: विकेट पतनः 1-76 गेंदबाजीः वाशिंगटन 4-0-27-0, कुल: 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन चाहर 3-0-15-0, सैनी 2-0-25-0, विकेट पतन: 1-22,2-63, 3-68,4-90, कुणाल 3.5-0-40-0, हार्दिक 2-0-235-92, 6-98, 7-127, 8-133, 9-133 1,जड़ेजा 2-0-8-0 धवन ने पूरे किए 7000 रन भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान एक अहम मुकाम हासिल किया। पहली पारी में प्रोटियाज के खिलाफ चार रन बनाते ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे धवन ने पहली पारी की पहली ही गेंद पर शानदार चौका लगाया और ये मुकाम हासिल कर लिया। 12)



Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...