मलेरिया के 250 मामले

मलेरिया के मामले 250 तक पहुंचे


राजधानी में इस साल मलेरिया के मामलों की संख्या 250 तक पहुंच गई है। सितंबर के पहले दो हफ्तों में ही मलेरिया के कम से कम 93 मामले सामने आए हैं।सोमवारको जारी दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। यह संख्या इस साल किसी भी महीने में सामने आए मलेरिया के मामलों में सबसे अधिक है। 14 सितंबर तक डेंगू के 171 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। मलेरिया के मामलों ने पिछले कई हफ्तों से दिल्ली में डेंगू के मामलों को पीछे छोड़ दिया है। अगस्त में मलेरिया के 56 मामले दर्ज किए गए। वहीं, जुलाई में 54,जून में 35, मई में आठ और अप्रैल में एक मामला मलेरिया का सामने आया था। डेंगू के भी मामले बढ़े : अब तक राजधानी में डेंगू के 79 मामले दर्ज किए गए हैं। अगस्त महीने में 52, जुलाई में 18, जून में 11 और बाकी जनवरी से मई के बीच दर्ज किए गए। चिकनगनिया के 60 मामले सामने आए : रिपोर्ट के अनुसार, इस साल चिकनगुनिया के कम से कम 60 मामले सामने आए हैं। पिछले साल राजधानी में डेंगू के 2,798 मामले सामने आए थे और चारलोगों की इस वजह से मौत हो गई थी। दिल्ली सरकार मलेरिया और डेंगू के मामले सामने आने पर विशेष अभियान चला रही है, ताकि इस तरह के मामलों को काबू किया जा सके। सरकार लोगों से घरों और दफ्तरों में गंदा पानी जमा न होने देने की अपील कर रही है। 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...