30 वारदात

30 वारदात करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे बदमाश को दबोचा है, जिसपर हत्या, लूट और झपटमारी जैसे करीब 30 आपराधिक मामलों को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस के हत्थे चए आरोपी फईम उर्फ नईम उर्फ चिकना (27) सुंदरनगरी के एक ढाबे में तोडफ़ोड़ करने के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि एक इनपुट के बाद 13 सिंतबर को पुरानी सीमापुरी इलाके से बदमाश को गिरफ्तार किया। छानबीन में पता चला है कि आरोपी एक बदमाश मूसा उर्फ मुन्तज्जिम और मुज्जमिल के सम्पर्क में आया। इसके बाद इनकी गैंग में शामिल होकर वह हथियार के बल पर लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने नंद नगरी, हर्ष विहार और साहिबाबाद में लूट की तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है। चिकना पहले भी कई बार जेल जा चुका है।


युवक से लूटपाट में गिरफ्तार


जून को घर के बाहर कार खड़ी करते समय युवक सेलूटपाट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार करलिया। पकड़ा गया आरोपी 22 वर्षीय बुरहान निवासी मंडावली है। पीड़ित हुकुम चंद 29 जून को पांडव नगर निवासी जीजा की कार लेकर गाजियाबाद गया था। रात करीब 2:30 बजे वह गाजियाबाद सेलौटकर जीजा के घर पहुंचा और घर के बाहर कार खड़ी करने लगा। तभी बाइक से तीन बदमाशों ने उससे चेन, 23 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया था।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...