मथुरा रोड का जाम

मथुरा रोड का जाम नए साल से खत्म होगा


दिल्ली वालों को प्रगति मैदान, मथुरा रोड और भैरो मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिलने वाली है। प्रगति मैदान को रिंग रोड से जोड़ने वाली टनल का महज 40 फीसदी काम अब बचा है। पूरे काम को समाप्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग को नए साल तक का वक्त दिया गया है। टनल खुदाई का काम हो चुका है, अब बस इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी अफसर टनल को 1 जनवरी तक पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। 1.2 किलोमीटर लंबी टनल के निर्माण पर 777 करोड़ रुपये की लागत आनी है। रोजाना 30 मिनट का जाम: प्रगति मैदान, मथुरा रोड और भैरो मार्ग टी प्वाइंट पर रोजाना लगभग 30 मिनट का जाम लगता है। टनल के निर्माण के बाद यह जाम खत्म हो जाएगा। प्रगति मैदान के नीचे से गुजर रही 1.2 किलोमीटर लंबी सुरंग सड़क वर्षों से चली आ रही यातायात समस्या का अंत करने में सहायक होगी। दिल्ली में यह अपनी तरह की पहली सुरंग होगी। इसका 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस योजना के पूरा होने के बाद मथुरा रोड, रिंग रोड और भैरो मार्ग पर जाम खत्म हो जाएगा। रेलवे लाइन के नीचे चल रहा सुरंग का निर्माण कार्य। यह सुरंग प्रगति मैदान को रिंग रोड से जोड़ेगी। 



Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...