मेट्रो का तोहफा

नजफगढ़ को दिवाली पर मेट्रो का तोहफा


थोड़ी देरसे ही सही मगर अब नजफगढ़ वालों को इस दीवाली से पहले मेट्रो का तोहफा मिलने वाला है। द्वारका से नजफगढ़ तक बनने वाली ग्रे लाइन पर दीवाली से पहले परिचालन शुरू होने की संभावना है। डीएमआरसी की मानें तो इस पर ट्रायल अंतिम चरण में है। जल्द ही सुरक्षा जांच के लिए मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त को फाइल भेजी जाएगी। उनकी मंजूरी के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। बीती 15 जुलाई को द्वारका से नजफगढ़ के बीच 4.29 किलोमीटरकी लाइन पर ट्रायल रन शुरू किया गया था। इसपर कल तीन द्वारका, नांगली औरनजफगढ मेटोस्टेशन हैं। तब मेटो ने इसे सितंबर में खोलने का लक्ष्य रखा था। मगर, ट्रायल तीन से चार स्तर पर लगने वाले समय के कारण अब इसे दीवाली से पहले खोलने की योजना है। ट्रायल अपने अंतिम चरण में है। सुरक्षा जांच के लिए जरूरी अनिवार्यता पूरी करने का काम चल रहा है। गांव के लोगों कोद्वारका नहीं आना पड़ेगा : ग्रे लाइन के इस सेक्शन के खुलने से नजफगढ़ और इसके आस- पास स्थित गांवों को अब मेट्रो पकड़ने के लिए द्वारका या द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सेक्शन के खुलने से करीब 50 हजार से अधिक लोगों को फायदा होगा। बाहरी दिल्ली के गांवों की मेट्रो से सीधी कनेक्टविटी हो जाएगी। अगले साल विस्तार भी होगा : ग्रे लाइन के विस्तार का भी काम चल रहा है। इस लाइन को नजफगढ से 1.18 किलोमीटरबढाकरढांसा बॉर्डरतकले जाया जा रहा है। इसकी मंजूरी ग्रे लाइन पर काम शुरू होने के एक साल बाद मिली थी। इसके चलते अभी इसमें समय लगेगा। 1.18 किलोमीटर के विस्तार पर एक स्टेशन ढांसा ढासा बस स्टैंड होगा। यहां पर पार्किंग की सुविधा होगी। यह पहला स्टेशन होगा जहां परमेट्रो स्टेशन पर भूमिगत पार्किंग मिलेगी। 


एयरपोर्ट की दूरी कम होगी 


ग्रे लाइन सेक्शन के खुलने से ब्लू लाइन पर पड़ने वाले द्वारका मेट्रो स्टेशन पर नया इंटरचेंज बनेगा जो ब्लू और ग्रे लाइन को आपस में जोड़ेगा। द्वारका में यह दूसरा इंटरचेंज होगा। इससे पहले द्वारका सेक्टर-21 में एयरपोर्ट लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन है। इस लाइन के खुलने के बाद नजफगढ़ से एयरपोर्ट जाना आसान हो जाएगा। नजफगढ़ से द्वारका फिर द्वारका सेक्टर-21 से सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे। बाहरी दिल्ली के इन गावी से एयरपोट, रेलवे स्टेशन आना-जाना आसान हो जाएगा।


यह भी जानें मेट्रो स्टेशन है ग्रे लाइन पर एलिवेटेड मेट्रो किलोमीटर स्टेशन हैं, 01 | काढांसा भूमिगत स्टेशन बॉर्डर ग्रे लाइन का हजार से अधिक होगा लोगों को फायदा होगा । विस्तार नया इंटरचेंज स्टेशन भी बनेगा इस ग्रे लाइन मेट्रो पर इन इलाकों को फायदा जाफरपुर कला, कैर, मितराऊ, झड़ौदा कला, नांगली, टोडरमल कॉलोनी, गोशाला कॉलोनी, डेसू कॉलोनी, पुराना रोशनपुरा समेत अन्य कॉलोनियां।



Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...