मेहंदी प्रतियोगिता से जागरुकता

निबंध और मेहंदी प्रतियोगिता से जागरुकता का प्रयास


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत नगर के जीवा ज्योति स्कूल बानापुरा में किशोरी बालिकाओं के लिये मेहंदी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी रामकुमार सोनी, श्रीमति चंचल शास्त्री एवं जीवा ज्योति स्कूल के प्राचार्य प्रवीण पणिकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को बालिकाओं अधिनियम, घरेलू हिंसा, गुड टच - बेड टच की विस्तृत जानकारी दी। सभी छात्र छात्राओं को बताया गया कि अपराध होने का अंदेशा होने पर क्या करना चाहिए। साथ ही अगर कोई व्यक्ति गलत नियत से छूने की कोशिश कर रहा है तो इसका विरोध कर अपने परिजनों, परिचतों या स्कूल प्रबंधन को इसकी तुरंत जानकारी देना चाहिए। साथ ही अगर कोई घटनाक्रम हमारी नजरों के सामने होता है तो हमें चुप नहीं रहना है बल्कि इसकी सूचना देना है। परस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरुस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में बेटी जन्म पर उत्साह पूर्वक बेटी का स्वागत करने की प्रतिज्ञा ली गई व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक अस्मा खान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला जकनौरे, प्रीति राठौर, शहीदन मंसूरी एवं स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे। मेंहदी, प्रथम - मुस्कान गौर मेहदी, द्वितीय - वशिका शमा मेंहदी, तृतीय - रश्मि यदुवंशी निबंध, प्रथम - आस्था सराठे निबंध, द्वितीय - साक्षी सिसोदिया निबंध, तृतीय - तृप्ति राजपूत



thehansindia 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...