अध्यापकों का वेतन अटका

सिवनी मालवा के अध्यापकों का वेतन अटका


विकासखंड में कार्यरत् वरिष्ठ अध्यापक अध्यापक तथा सहायक अध्यापकों का माह अगस्त 2019 का वेतन आधा सितंबर माह व्यतीत हो जाने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ है। अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राममोहन रघुवंशी का कहना है कि कतिपय संकुल प्राचार्य द्वारा समय पर एनआईसी कार्यालय में जमा नहीं की जाती है। प्रत्येक माह 5 तारीख एवं 10 तारीख के बीच एनआईसी जमा की जाती है। अध्यापकों का माह अगस्त 2019 का वेतन तो उप कोषालय सिवनी मालवा द्वारा जिला कोषालय होशंगाबाद की ओर भेज दिया गया है परंतु सर्वर में परेशानी होने के कारण वेतन अटक गया है। प्रतिमाह 20 तारीख के पश्चात पोर्टल पर एनआईसी अपडेट करने के लिए महीना खुल जाता है परंतु कुछ प्राचार्य द्वारा समय पर एनआईसी प्रस्तुत नहीं की जाती है, जिसके कारण संपूर्ण विकास खंड के अध्यापकों को इसका भुगतान भुगतना पड़ता है। कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम एवं जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद द्वारा भी निर्देश दिए गए हैं कि प्रति माह 28 तारीख तक एनआईसी बीईओ कार्यालय में भेज दी जाए परंतु वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की भी अवहेलना की जाती है। अब कार्यालय कलेक्टर कोषालय द्वारा समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वेतन देयक समयावधि में कोषालय में प्रस्तुत किए जाएं। आदेश में दिया गया है कि जिले के अनेक आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा उनके अधिकारी कर्मचारियों के वेतन दे पूरे माह जनरेट कर कोषालय में प्रस्तुत किए जाते हैं। जिससे अधिकारियों कर्मचारियों को वेतन निर्धारित समय में प्राप्त नहीं होता। आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वेतन देयक प्रत्येक माह की 25 तारीख से माह के अंतिम कार्य दिवस तक अनिवार्य भुगतान हेतु कोषालय में प्रस्तुत किया जाए।


 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...