मेकअप आर्टिस्ट गिरफ्तार

जयेश पटेल का हुलिया बदलने वाला मेकअप आर्टिस्ट गिरफ्तार


न्यूयॉर्क भेजने के लिए 32 वर्षीय जयेश पेटल को 81 वर्षीय बुजुर्ग बनाने वाले मेकअप आर्टिस्ट बिल्लू बार्बर को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 42 वर्षीय शमशेर सिंह अली उर्फ बिल्लू बार्बर दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 का रहने वाला है। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि जयेश के अलावा भी वह विदेश भेजने के लिए एक दर्जन लोगों का हुलिया बदल चुका है। उससे हुलिया बदलवाने वालों में दो महिलाएं भी शामिल थीं। बिल्लू बार्बर के खुलासे के बाद अब पुलिस हुलिया बदलवाकर विदेश जाने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटा कर उन्हें ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। वीजा नहीं मिलने पर बदला था हुलिया : पुलिस अधिकारी ने बताया कि 8 सितंबर को अहमदाबाद निवासी जयेश पटेल को एयरपोर्ट पुलिस ने न्यूयार्क जाते समय गिरफ्तार किया गया था। जयेश 81 वर्षीय बुजुर्ग बनकर न्यूयॉर्क जा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कि तो उसने बताया कि वह न्यूयॉर्क जाने के लिए पिछले काफी समय से वीजा एप्लाई कर रहा था। मगर उसे वीजा नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच किसी ने उसे बताया कि बुजुर्गों को वीजा आसानी से मिल जाता है। इसके बाद उसने बुजुर्ग बनकर पासपोर्ट बनवाकर न्यूयॉर्क जाने की योजना बनाई। जयेश को उसके एजेंट ने पटेल नगर के मेकअप आर्टिस्ट बिल्लू बार्बर से मिलाया। बिल्लू बार्बर ने जयेश से 20 हजार रुपेय लेकर उसका हुलिया बदल दिया और उसे 21 साल का बुजुर्ग बना दिया। एजेंट की तलाश कर रही पुलिस पुलिस की टीम जयेश पटेल को न्यूयॉर्क भेजने की पूरी साजिश रचने वाले आरोपी एजेंट सिद्धू की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। उसने लाखों रुपये लेकर जयेश का फर्जी नाम से पासपोर्ट और वीजा बनवाने से लेकर मेकअप करवाने तक का सारा इंतजाम किया था। बड़े रैकेट का खुलासा होने की संभावनाः मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि आरोपी एजेंट सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे रैकेट में शामिल कुछ बड़े नामों और कुछ सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के नामों का भी खुलासा हो सकता है, जिससे एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा होने की संभावना है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...