मोदी को मिले उपहार

मोदी को मिले उपहारों पर संस्कृति मंत्री की बोली


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की शनिवार को शुरू हुई ऑनलाइन निलामी में सबसे पहले बोली लगाने वालों में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल भी शामिल थे। उन्होंने लकड़ी से निर्मित बैलगाड़ी के प्रतिरूपको खरीदने के लिए 2100 रुपये की पेशकश की। इस उपहार की बेस कीमत एक हजार रुपये रखी गई है। पटेल बैलगाड़ी की इस प्रतिकृति को घर ले जा पाएंगे या नहीं, इस बात का पता तीन अक्तूबर को चलेगा, जब निलामी प्रक्रिया खत्म होगी।ई-निलामी सेजुटाई गई रकम गंगा की सफाई को समर्पित 'नमामि गंगे' परियोजना को दान कर दी जाएगी। राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) ने बताया कि यह उपहार हरियाणवी कलाकारों ने बनाया है। हालांकि, इसे प्रधानमंत्री को किसने भेंट किया, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...