मुस्लिम पक्ष के वकील

मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा भगवान राम हिन्दुस्तान के इमाम


दौरान मुस्लिम पक्षकारों के लिए वकील राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम को नई दिल्ली राम भी मामले की श्वे दिन सुनवाई के सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम को हिंदुस्तान का इमाम करार दिया। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने सभी पक्षकारों के वकीलों से पूछा कि वे दलीलें पूरी करने की समयसीमा बताएं। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्षकार के वकील से कहा कि आप बताएं कि कहीं और मस्जिद के पिलर में फूल आदि की तस्वीर है जैसा की यहां के पिलर में कमल की तस्वीर होने की तस्वीर पेश की गई है। इस पर मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन ने कहा कि पिलर में ऐसी कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं है जिससे कि ये पता चले कि वह भगवान की तस्वीर है। हिंदू पक्षकारों की दलील है कि जन्मस्थान कानूनी व्यक्ति हैं लेकिन ये दलील सही नहीं है। जन्मस्थान कानूनी तौर पर व्यक्ति नहीं हो सकता। जन्माष्टमी भी कृष्ण भगवान का मनाया जाता है


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...