नवाजुद्दीन से पाउलो प्रभावित

मुंबई। मशहूर लेखक पाउलो कोइल्हो ने 'सैक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम की सराहना की है। इसके जवाब में नवाजुद्दीन ने कहा है कि उनके जैसे किसी मशहूर लेखक के द्वारा उन्हें देखना और उनके बारे में कहना सही में सम्माननीय बात है। कोइल्हो ने 'सेक्रेड गेम्स' के लिंक को शेयर करते हुए लिखा, बेहतरीन अभिनेता के साथ नेटफ्लिक्स की सबसे अच्छे सीरीज में से एक। इसके जवाब में नवाजुद्दीन ने कहा, पाउलो कोइल्हो सर, मैंने आपकी किताब 'द एलकेमिस्ट' पढ़ी है और आपके उपन्यास पर आधारित फिल्म 'वेरोनिका डिसाइड्स टु डाई' भी देखी है। मैं आपके लेखन का हमेशा से ही बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हं और आप जैसे इंसान के द्वारा मुझे नोटिस किया जाना और तारीफ करना मेरे लिए वाकई में सम्माननीय है। मेरे पास इस एहसास को बयां करने के लिए शब्द नहीं है


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...