पालिका अधिकारी, समस्या सुन किया निराकरण

नागरिकों के बुलाने पर तुरंत पहुंचे मुख्य नगर पालिका अधिकारी, समस्या सुन किया निराकरण


भीलपुरा राम जानकी मंदिर खेड़ापति में हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवान भोलेनाथ की मूर्ति के लिए यहां के श्रद्धालु पंडाल बनाने की तैयारी कर रहे थे। जिस समय पंडाल बनाया जा रहा था उसी समय कुछ परेशानी को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद के मंत्री सुरेंद्र कुशवाहा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी विष्णु प्रसाद देवड़ा से मोबाइल पर चर्चा की और समस्या बताई। नागिरकों द्वारा समस्या बताते ही मुख्य नपा अधिकारी ने कहा कि तत्काल मैं पहुंच रहा हूं और तत्काल मौके पर पहुंच गए। - लोगों से समस्या सुनी मुख्य नगरपालिका अधिकारी विष्णुप्रसाद देवड़ा ने बताया कि मंगलवार को भीलपुरा मोहल्ले के श्रद्धालु भगवान शंकर की मूर्ति बिठाने को लेकर पंडाल तैयार कर रहे थे। जहां पंडाल तैयार हो रहा था वहां नाली जगह-जगह से फूटी थी, कीचड़ और कचरा था। जिसके बाद तत्काल कर्मचारियों से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए और राम जानकी मंदिर खेड़ापति मंदिर की पूरी व्यवस्था देखी। और तत्काल सुधार के निर्देश भी कर्मचारियों को दिए। सीएमओ विष्णुप्रसाद देवड़ा ने श्रद्धालुओं से कहा कि यह प्राचीन मंदिर हमारी धरोहर है, हमें बचाए रखना है आगे की पीढ़ी इसी से प्रेरणा लेती है। इस अवसर पर चेतराम कुशवाहा, राम शंकर कुशवाहा, दिलीप कुमार कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, गोलू कुशवाह, विनोद कुशवाह सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...