लाभ उठाएं : डॉ. सोनी

शासन की योजनाओं लाभ उठाएं : डॉ. सोनी


शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कक्ष क्र. 10 में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभागार में कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात संचालन करते हुए रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सोनी ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य पर प्रकाश डाला। वनस्पति शास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉ आरके रघुवंशी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के उद्गम और विकास की यात्रा पर वृत्तांत सुनाया। उन्होने कहा कि छात्र छात्राओं का एक लक्ष्य होना चाहिए और उसे अनुशासन में रहते हुए प्राप्त करने का यथासंभव प्रयास करना चाहिए। राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो एसके अग्रवाल ने महाविद्यालय की विभिन्न समितियों और उनके प्रभारी एवं सदस्यों की जानकारी प्रदान करते हुए छात्र छात्राओं को जिज्ञासु बने रहने का उपदेश दिया। उन्होंने बारसके अग्रवाल बताया कि महाविद्यालय में अनुशासन समिति, प्रवेश समिति, छात्रवृत्ति समिति, एंटीरैगिंग समिति, महिला एवं उत्पीडन समिति, स्वच्छता समिति इत्यादि समितियां विद्यमान है। जिसके प्रभारी एवं सदस्य उनके संचालन के तत्पर रहते है। प्रो. एससी अग्रवाल ने कॉलेज में लागू विभिन्न योजना जैसे गांव की बेटी, प्रतिभा किरण, आवास योजना, निशक्त योजना, मुख्यमंत्री मेधावी योजना इत्यादि की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ किरण पगारे ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं से कहा कि आज इस इंडकशन कार्यक्रम में दी गई विभिन्न शासकीय योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की बात कही क्योकि विद्यार्थी जीवन पुनः लौटकर नही आता। उन्हे आज के प्रतियोगिता के युग में अत्यन्त धैर्यपूर्वक अपनी कर्मनिष्ठा का परिचय देते हुए अपने स्वप्न साकार करने चाहिए। वितरण


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...