पहला मैच बारिश से धुला

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला मैच बारिश से धुला


धर्मशाला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज का पहला मुकाबला लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा। रविवार को मैच शुरू होने का निर्धारित समय शाम सात बजे था जबकि छह बजकर 30 मिनट पर टॉस होना था। टॉस भी नहीं हुआ : बारिश के कारण हालांकि टॉस भी नहीं हो पाया। लगातार बारिश के बीच मैच अधिकारियों ने काफी इंतजार करने के बाद सात बजकर 45 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया। शनिवार को भी बारिश हुई थी और आज दोपहर भी तेज बारिश हुई। इसके बावजूद स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। शाम पांच बजकर 30 मिनट तक बारिश में कुछ कमी आई जिससे मैच होने की उम्मीद बंधी। पांच ओवर भी संभव नहीं हुए: मैदानकर्मी मैच शुरू कराने के प्रयास कररहे थेपर उसके बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई जिसके कारण आधिकारिक मैच के लिए कम से कम पांच ओवर का खेल भी संभव नहीं हो पाया। मैच रद्द होने से दर्शक निराश हुए। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा जबकि तीसरा और अंतिम मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा।



forbes 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...