इंग्लैंडनेपांचवां टेस्टजीता

वेड का शतक बेकार इंग्लैंड ने पांचवां टेस्ट जीता


मध्यक्रम के बल्लेबाज मैथ्यू वेड की संघर्षपूर्णशतकीय पारी भी काम न आई। इंग्लैंड ने यहां द ओवल मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच (चार-चार विकेट) की गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 135 रन से रौंद दिया। सीरीज बराबर की: इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर लीपहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 251 रन से जीता था।दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने एक विकेट से जीता जबकि चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 185 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली थी। सीरीज ड्रॉ होने से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्टचैंपियनशिप के लिए 56-56 अंक मिले। __इस आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 294 रन बनाए थे जबकि उसने ऑस्ट्रेलिया को 225 रन पर आउट करके 69 रन की बढ़त हासिल की। फिर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 329 रन का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रन का विशाल लक्ष्य रखा। बड़े लक्ष्य के दबाव में ऑस्ट्रेलियाई टीम 77 ओवर में 263 रन परसिमट गई और उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वेड का चौथा शतक : ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने 166 गेंदों पर 17 चौकों औरएक छक्के की मदद से 117 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने करियर का चौथा और इस सीरीज का दूसरा शतक लगाया। लेकिन वेड का यह शतक भी ऑस्ट्रेलिया की हार नहीं टाल सका। वेड के अलावा मिचेल मार्श ने 24, स्टीव स्मिथ ने 23 और कप्तान टिम पेन ने 21 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच ने चार-चार और कप्तान जो रूट ने दो विकेट लिए। देर तक नहीं चला संघर्ष : चौथे दिन चाय के कुछ देर बाद तक भी ऑस्ट्रेलियाई टीम वेड के दम पर संघर्ष कर रही थीलेकिन वेड के आठवें विकेट के रूप में आउट होने के बाद कंगारूटीम की रही-सही उम्मीद भी टूट गई। उस समय टीम का स्कोर 260 रन था। मगर उसके बाद बाकी दोनों विकेट तीन रन के अंदर गिर गए और मेहमान  टीम 263 रन पर सिमट गई। स्टीव सस्ते में आउट : इससे पहले शानदारलय में चल रहे पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ महज 23 रन बनाकर आउट हो गए जिससे इंग्लैंड ने राहत की सांस लीसात पारियों में 774 रन बनाने वाले स्मिथ पहली बार अर्धशतक लगाने से पहले ही आउट हो गए। जब वह ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे तब ओवल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। 1972 के बाद से यह पहला मौका है जब एशेज सीरीज ड्रॉ रही। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का एशेज पर कब्जा बरकरार रहेगा।



wikiwand 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...