पति को मनाने बहुत ‘पापड़ बेले'

मुंबई। 'नच बलिए 9' शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में टीवी स्टार पूजा बनर्जी का नाम भी शामिल है। नच बलिए शो से पूजा बनर्जी के हसबैंड ने टीवी पर अपना डेब्यू किया है। बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में पूजा ने बताया, 'जब मैंने पहली बार अपने पति संदीप को नच बलिए के बारे में बताया तो वो बिल्कुल तैयार नहीं थे। शो के लिए हां कहने के लिए संदीप को पूरे एक हफ्ते का समय लगा। संदीप को राजी करना काफी मुश्किल थापूजा ने आगे कहा, 'संदीप काफी फिट हैं तो रिहर्सल करने में उन्हें ज्यादा मुश्किल नहीं होती है। लेकिन उन्हें डांस करना काफी मुश्किल लग रहा है। इंटरव्यू में पूजा ने अपनी कसौटी की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'अगर मैं एक टाइम पर दो शो कर पा रही हूं तो इसका पूरा श्रेय मेरी कसौटी जिंदगी की टीम को जाता है


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...