स्टाइलिश लुक में दीपिका

मुंबई। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को मुंबईहाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नियोन लुक में स्पॉट किया गया। इस बार दीपिका का नियोन फैशन काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक दे रहा था। दीपिका के इस नियोन ग्रीन लुक की खास बात यह भी थी कि उनसे पहले, उनके पति एक्टर रणवीर सिंह भी इस टर्टलनेक नियोन ग्रीन स्वेटशर्ट में परफॉर्म कर चुके हैं। एयरपोर्ट पर दीपिका ने टर्टलनेक नियोन ग्रीन स्वेटशर्ट के साथ ब्लू पैंट्स पर दीपिका ने टर्टलनेक नियोन ग्रीन स्वेटशर्ट के साथ ब्लू पैंट्स कैरी किया था। साथ ही विंटेज कैट-आई ग्लासेज और हाई पोनी टेल में दीपिका ने नियोन फैशन को सलीके से संभाला। दीपिका का यह स्टाइल उनपर काफी जंच रहा था। इस नियोन लुक में दीपिका अपने फैशन ट्रेंड को बरकरार रखने में कामयाब रहीं।



indiatoday


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...