पति पीडिताओं को 6 हजार सालाना देगी

पति पीडिताओं को 6 हजार सालाना देगी यूपी सरकार


उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्रिपल तलाक पीड़िताओं के लिए एक नई योजना की शुरूआत करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार बहुत जल्द तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को 6000 रुपए सालाना अनुदान देने की योजना शुरु करने जा रही है। न्याय मिलने तक उन्हें यह पैसा दिया जाएगा। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़िताओं को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए कई और बड़ी घोषणाएं की, ताकि उनका जीवन आसान बनाया जा सके दरअसल, बुधवार को सीएम योगी ने यूपी में तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने कहा कि तीन तलाक पीड़िताओं के साथ दूसरे धर्मों में भी पति द्वारा छोड़ी गई महिलाओं को छह हजार रुपए सालाना की सहायता राशि यूपी सरकार की ओर से दी जाएगी। यही नहीं इनको प्रधानमंत्री आवास या फिर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सरकारी मकान भी दिए जाएंगे।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम महिलाओं के साथ-साथ हिंदू महिलाओं के अधिकारों पर बोलते हुए कहा कि एक शादी करने के बाद (पहली पत्नी के होते हुए) फिर दूसरी शादी करने वाले हिंदू पुरुष पर भी पुलिस कार्रवाई करे। बता दें कि योगी सरकार तीन तलाक पीड़िताओं के केस लड़ने की व्यवस्था भी करेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अबला नहीं रहने दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाए बिना राज्य का वास्तविक विकास नहीं किया जा सकता। इस लिए राज्य सरकार ने महिलाओं के विकास से जुड़ी अनेक योजना बनाई है। तलाक पीड़िताओं की सहायता भी इसी पहल का नतीजा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है। इन योजनाओं के लागू होने से महिलाओं को बड़ा सहारा मिलेगा।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...