पोषण आहार की जानकारी

महिलाओं को दी गई पोषण _आहार की जानकारी


नगर के वार्ड क्रमांक 5 आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साफ- सफाई के फायदों के बारे में भी बताया गया। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर अजरा कुरैशी ने बताया कि घरों में पोषण बाड़ी लगाने से बीमारियों को दूर किया जा सकता है। इसके साथ ही घरों में ताजी सब्जियों का उपयोग किया जा सकता हैं हमारे आसपास साफ-सफाई रखने से बीमारियों से भी दूर रहते है। उन्होने बताया कि पोषणबाड़ी लगाने से हरी और ताजा सब्जियों आसानी से मिल जाती है। इससे व्यापार भी किया जा सकता है। वहीं गांव में पौध का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका से ज्योति दुबे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फौजिया खान, इशरत खान, सहायिका ताहिरा बानों, फरहाना खान सहित बड़ी संख्या मे महिलाएं मौजूद रही। जाटव युवा परिषद की बैठक आयोजित सिरोंज। रविवार को सिकंदरपुरा स्थित रामजानकी मंदिर परिशर में जाटव युवा परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज को संगठित करने एवं शिक्षा से जोड़ने, पूर्व से चली आ रही कुरूतियों को समाप्त करने को लेकर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान ओम प्रकाश, माखन सिंह, राजकुमार, ब्रजेष, सोनू, सुनील, झार सिंह,अखिलेश, रामबावू सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।



scmp 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...