पुलिस के खिलाफ केस

पुलिस ने दर्ज किया 15 युवकों के खिलाफ केस


शहर के मिल्क प्लांट रोड स्थित डीएवी स्कूल के सामने शुक्रवार को डीएवी कॉलेज के छात्र पर रॉड से हमला कर हाथ पैर तोड़ने वाले 15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस हमले में घायल छात्र के दोनों कंधे, दी। दोनों हाथ और दोनों पैर में फ्रैक्चर है। घायल छात्र का सवारेदय अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिटी थाना पुलिस के अनुसार अहीरवाड़ा निवासी दीपांशु डीएवी स्कूल बल्लभगढ़ में 12वीं का छात्र है। शुक्रवार दोपहर स्कूल में पढ़ने वाले अक्षत व आर्यन का स्कूल में दीपू और हिमांशु सहित अन्य छात्रों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।



छुट्टी के बाद अक्षत और आर्यन ने बाहर से कुछ लड़के बुला लिए और उन्हें पीटने की तैयारी कर ली, लेकिन इसी बीच स्कूल के ही छात्र दीपांशु व अंकित बीच-बचाव को लेकर बोल पड़े। इस कारण बाहर से आए हुए लड़के गुस्से में आ गए और उन्होंने दीपांशु और अंकित की डंडों से पिटाई करनी शुरू कर इसके बाद किसी तरह दीपांशु और अंकित स्कूल में वापस चले गए और अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद उनके परिजन स्कूल पहुंचे। जहां अभी बातचीत चल ही रही थी, तभी दीपांश का बड़ा भाई भूपेंद्र यादव जो डीएवी कॉलेज का छात्र है वह घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूल की ओर चल पड़ा। जब वह स्कूल के पास पहुंचा तभी रॉड और पिस्टल लेकर कार और बाइक पर सवार होकर आए 15 युवकों ने भूपेंद्र यादव पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में भूपेंद्र के दोनों हाथए दोनों कंधे, दोनों पैर सहित शरीर के अन्य भागों की हड्डियां भी टूट गईं। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जांच अधिकारी एएसआई संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में अक्षत, दीपक उर्फ तोता, आर्यन, मनीष कपासिया, विक्रांत उर्फ बकरा व संजीव कपासिया सहित अन्य 8-9 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मगर अभी तक सभी युवक अपने अपने घर से फरार हैं। 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...