प्याज की बढ़ी कीमत

आज की प्याज की बढ़ी कीमत पर नियंत्रण के लिए बने नीति


भारत में प्याज का उत्पादन ठीक-ठाक होता है। इसके बावजूद आजकल प्याज की कीमत काफी बढ़ी हुई है। इन दिनों सामान्य तौर पर प्याज की कीमत 20 रुपयेकिलो ही रहती थी, लेकिन यह 60 के पार चली गयी हैपिछले कुछ साल से प्याज की कीमत में असमान तरीक से वृद्ध होने का रिकॉर्ड है। इसलिए केंद्र व राज्य सरकारों को इस पर गंभीरता से विचार करते हुए नीति बनानी चाहिए। इससे आम लोगों की परेशानी कम हो सके। मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, बड़े मात्रा में प्याज उत्पादित करते हैंसरकार की ओर से प्याज का न्यूनतम समर्थन मूल्य आठ से 12 रुपये प्रति किलो तक निर्धारित किया गया है। कालाबाजारी के लिए किये जा रहे बफर भंडारण पर भी सरकार का मजबूत नियंत्रण नहीं है। इसलिए कीमत बढ़ जाती है। -आदित्य मिश्रा


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...