बहुमत नहीं फिर भी सरकार

बहुमत नहीं फिर भी सरकार बनाने को नेतन्याहू आतुर


इजरायल में प्रधानमंत्री पद का चुनाव हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक नई सरकार नहीं बन पाई है। आम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है, इस बीच अब इजरायली राष्ट्रपति रेव्यून रिब्लिन ने बेंजामिन नेतन्याहू को नई सरकार बनाने की कोशिश करने को कहा है। इजरायली राष्ट्रपति ने मौजूदा प्रधानमंत्री से कहा है कि वह सरकार बनाने के लिए जरूरी नंबरों की संभावनाओं को तलाशें, इसके लिए चाहे विपक्षी पार्टी के नेता बैनी गैंट्ज़ से बात भी करें। राष्ट्रपति के द्वारा ये कदम तब उठाया गया है जब बेंजामिन नेतन्याहू और बैनी गैंट्ज़ के बीच साझा सरकार बनाने की कोशिशें विफल हो गई थीं। राष्ट्रपति कार्यालय का आदेश आने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम एक साझा सरकार बनाएं। देश की सुरक्षा-एकता के लिए ये जरूरी है। हालांकि, बेंजामिन नेतन्याहू की इन कोशिशों से बैनी गैंट्ज़ इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने कई बार पहले भी नेतन्याहू की साझा सरकार की नीति का विरोध किया है और वह खुद को बेहतर उम्मीदवार बता चुके हैं। 17 सितंबर को हुए चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 31 सीटें, विपक्षी दल के नेता बैनी गैंट्ज़ की पार्टी को 33 सीटें मिली हैं।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...