प्याज की कालाबाजारी

प्याज की कालाबाजारी से निपटने के लिए नहीं हैं कोई व्यवस्था : विजेंद्र गुप्ता


उपलब्ध कराने वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को दिल्ली विधान सभा में नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार के पास प्याज बेचने की व्यवस्था तो हैं लेकिन कालाबाजारी रोकने की नहीं है। नेता विपक्ष गुप्ता ने कहा कि जब सरकार पांच-पांच किलो प्याज एक बारगी प्रति ग्राहक बेचेगी तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह फिर से प्याज खरीद कर कालाबाजारी नहीं करेगा। दूसरी ओर ऐसे भी ग्राहक होंगे जिन्हें एक किलो प्याज भी नसीब न हो क्योंकि केजरीवाल न इस तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है। वहीं, आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में प्याज की कमी को पूरा करने के लिए अब केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को 15. 90 पैसे प्रति किलो के हिसाब से प्याज मुहैया करवा रही है जिससे दिल्ली की जनता को प्याज की कीमतों में राहत मिल सके। परंतु केजरीवाल सरकार इस प्याज को जनता को 24 रूपए प्रति किलो आपूर्ति कर इसमें भी 8 रूपए अधिक वसूल रही है। दिल्ली सरकार जनता को सस्ता प्याज उपलब्ध करवाने के लिए अपनी तरफ से कुछ सब्सिडी देने की बजाए मुनाफाखोरी कर रही है।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...