रघनंदन ने तोडा शिव धनष

रघनंदन ने तोडा शिव धनष माता सीता ने पहनाई जयमाला


जबलपुर। मध्य भारत की अति प्राचीन रामलीला समिति श्री गोविंदगंज की 155वीं श्रीराम बारात 27 सितम्बर को श्रद्धामय वातावरण में धूमधाम से निकाली जाएगी। अध्यक्ष पं. अनिल तिवारी ने बताया कि श्रीराम बारात शाम 7.30 बजे रामलीला प्रांगण से प्रारंभ होगी। बारात में गुरुवर विश्वामित्र के साथ श्रीराम, लक्ष्मण, महाराज दशरथ के साथ भरत, शत्रुधन सहित कई धर्ममयी झांकियां शामिल होंगी। बारात रामलीला भवन से गुड़हाई, कोतवाली, कमानिया, फुहारा, बड़े महावीर, पांडे चौक, बल्देवबाग चौक, गोपालबाग, दमोहनाका होती हुई रामलीला प्रांगण पहुंचकर संपन्न होगी। श्री तिवारी ने बताया कि परंपरा अनुसार पंचकोषी मंदिर निवाड़गंज में भगवान की बारात का जनवासा रहेगा। यहां की व्यवस्था नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, संजय गोस्वामी सहित अन्य श्रद्धालुओं द्वारा की जाएगी। आज की लीला में भगवान श्रीराम ने शिव धनुष का भंजन कर जानकीजी का संताप  हरा। फलस्वरूप माता सीता ने प्रभु श्रीराम के गले में जयमाला डाली। रामलीला में जनक के रूप में सौरभ पटेरिया, रावण के रूप में पवन पांडे, बाणासुर के रूप में मोहन चौबे, परशुराम के रूप में पलाश पाठक ने शानदार अड्रिायन किया। लक्ष्मणजी के अड्रिानयकर्ता आकाश पाठक ने भी दर्शकों के बीच भावपूर्ण प्रस्तुति  दी। पं. वासुदेव शास्त्री, पं. मोहन चौबे, संरक्षक दशरथ रावत, विजय सरावगी, कैलाश तिवारी, मुन्ना सोनी, मनीष पाठक, कमल किशोर तिवारी, राजीव गोयल, किशन अग्रवाल, अजय तिवारी, संजय तिवारी, अरुण दुबे, पवन पांडे, विक्रांत साहू, पीयूष विश्वकर्मा, उमाशंकर रैकवार आदि ने उपस्थिति की अपील की है


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...