श्रीखेरमाई दुर्गा मंदिर में भव्यता

 श्रीखेरमाई दुर्गा मंदिर में भव्यता से आयोजित होगा नवरात्र पर्व


से आयोजित दिवस पर शस्त्रमणि जबलपुर। श्री खेरमाई दुर्गा मंदिर गोरखपुर में नवरात्र की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदेय नवरात्र पर्व का शुभारंभ 29 सितम्बर से हो रहा है। बैठकी के दिन मंदिर में देवी गुण गायिका संध्या राजपूत एवं ओम शक्ति जागरण ग्रुप द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे से श्री दुर्गा सप्तसती पाठ मंदिर के पुजारी पं. राजनारायण पांडेय के सान्निध्य में प्रारंभ किया जाएगा। इसी दिन रात्रि 9 बजे से प्रो. शमीम खान द्वारा माता की चौकी में देवी भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। श्री सोनकर ने बताया कि मंदिर में जवारा कलश, घट स्थापना, मनोकामना अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। नवरात्र पर प्रतिदिन दिन शाम 7.30 बजे माता की महाआरती की जाएगी, विशेष तिथियों-बैठकी, पंचमी, अष्टमी पर दिव्य महाआरती का भव्य आयोजन प्रमुख पंडा धनराज कोरी, माधव कोरी, सुरेश कोरी, जगदीश कोरी, प्रहलाद, दिप्पू बर्मन, सोनू, किशन, रानू, महेन्द्र कोरी की उपस्थिति में किया जाएगा। 7 अक्टूबर को विशाल कन्या भोज दोपहर एक से दो बजे तक मंदिर प्रांगण में होगा। इसी दिन शाम 5 बजे भव्य जवारा विसर्जन शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी, जिसका समापन नगर भ्रमण उपरांत महानद्दा जलाशय में किया जाएगा। जवारा विसर्जन शोभायात्रा में जवारा कलश लिए महिलाएं, बानाधारी युवक, धर्म ध्वजा लिए समिति सदस्य, बैंड दल, शहनाई वादक जनाकर्षण का केन्द्र होंगे। समिति सदस्य अनिल कोरी, हरिशचन्द्र विश्वकर्मा, महेश कोरी, राहुल बर्मन, सुशील यादव लाला, नरेश खटवानी, अमित दीवान, विनोद नवरात्र जैन, सुशील कोरी कल्लू, संतोष कोरी, शील कोरी, चिया बर्मन, राजेश सेन, बृजेश सोनी, विनोद जैन सहित अन्य ने की है। रहेंगे श्रीराम जबलपुर। श्री धनुष यज्ञ रामलीला सदर में सुबाहू व ताड़का वध किया गया। साथ ही प्रभु श्रीराम ने कहा जब-जब धर्म की हानि होगी तबतब असुर और अधर्मियों का मुझे नाश करने जन्म लेना होगा। तुलसीदास जी कहते हैं धर्म व सत्य मानव धर्म का ही एकरूप है, मानव धर्म ही भगवान प्रभु राम की परिकल्पना है। मंचन से पूर्व भगवान श्रीराम की आरती मुख्य यजमान अभिषेक चौकसे, मधुर तिवारी, सीतारामा कुरचानिया, शिवदत चौबे, नरेश तिवारी, मनोहरलाल अग्निहोत्री व आशीष पाठक ने की। आज नगर प्रवेश, अहिल्या उद्धार व फुलवारी लीला का मंचन होगा। उपस्थिति की अपील आशीष पाठक, सतीश पाठक, संजय शुक्ला, प्रहलाद श्रीवास्तव, संदीप चौकसे, अभय नायडू आदि ने की है 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...