रिमझिम बारिश

रिमझिम बारिश में विमान में निकले श्रीजी


जैन समाज के क्षमावाणी पर्व के शुभ अवसर पर भगवान को विमान जी में विराज कर चल समारोह नगर के सभी प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा चल समारोह के दौरान रिमझिम बारिश में श्रद्धालुओं को और ज्यादा भक्तिमय में कर दिया। चल समारोह जैन मंदिर से प्रारंभ होकर तालाब मार्ग मुख्य बाजार बस स्टैंड से गुजर कर वापस जैन मंदिर पहुंचा। चल समारोह के दौरान जैन समाज के प्रत्येक घर से श्रीजी की आरती कर धर्म लाभ लिया गया। चल समारोह में बच्चे महिलाएं एवं पुरुष वर्ग सभी ने भक्तिमय होकर धार्मिक भजनों पर जमकर नृत्य किया। शाढ़ौरा से आई बैंड पार्टी ने चल समारोह को और ज्यादा धार्मिक बना दिया। इस दौरान पुरुष वर्ग सफेद एवं महिला वर्ग पीले वस्त्र धारण कर चल रहे थे । जैन मंदिर प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह सप्रे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए और आचार्य श्री के चित्र का अनावरण किया इसके बाद विधायक का जैन समाज के अध्यक्ष राकेश सिंघई विमल जैन अजय कठरया सुभाष चौधरी शैलेंद्र चौधरी अतुल कठरया सर्वेश जैन आदि के द्वारा सम्मान किया गया। विधायक हरि सप्रे ने समस्त जैन समाज से उत्तम क्षमा कहा। श्रीजी के शांति धारा एवं अभिषेक करने के कार्यक्रम में श्रीजी विराजमान करने का सौभाग्य देवेंद्र कुमार गौरव जैन सौधर्म इंद्र विजय कुमार राकेश कुमार, अजय कुमार अतुल कुमार कठरया, रमेश कठरया, प्रकाश चंद्र आशीष कुमार सहेले एवं शांति धारा करने का सौभाग्य सुरेश कुमार सर्वेश कुमार जैन एवं अजय कठरया को प्राप्त हुआ। पूजा के बाद समस्त जैन समाज का सामूहिक भोज का आयोजन जैन मंदिर प्रांगण में ही किया गया और सभी समाज के लोगों ने एक दूसरे से क्षमा याचना की। इस अवसर पर जैन समाज के समस्त लोग मौजूद रहे।



wbng 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...