रोहतक से भी जुड़ रहे तार

एयरमैन पेपर हैक करने के मामले में रोहतक से भी जुड़ रहे तार


बाढडा की तोताराम की ढाणी स्थित एक मकान के चौबारे में बैठकर 22 सितंबर को एयरफोर्स के एयरमैन पद के पेपर ऑनलाइन हैक करने के मामले में एयरफोर्स के विंग कमांडर गुरुवार को बाढड़ा पहुंचे। इससे पहले विंग कमांडर दादरी एसपी मोहित हांडा के साथ मीटिंग की। जिसके बाद वे तोताराम की ढाणी उस मकान में गए जहां बैठकर पेपर हैक किया जा रहा था। एयरफोर्स के विंग कमांडर ने मौके से हर एंगल से जांच की और कुछ फोटो भी लिए। एयरफोर्स अधिकारी मीडिया से बचते नजर आए और कुछ भी बोलने की बजाए दिल्ली रवाना हो गए। बता दें कि बाढड़ा पुलिस ने 22 सितंबर को बाढड़ा की तोताराम की ढाणी में रेड कर एयरफोर्स के एयरमैन पद का ऑनलाइन पेपर हैक करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। पलिस मकान के चौबारे की तलाशी ली तो मौके से चार लैपटॉप और दो रजिस्टर सहित कुछ अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी बरामद किए थे। मामले में पुलिस ने टॉपर अकेडमी संचालक डोहकी निवासी सन्नी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार बाढड़ा पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए एयरफोर्स के अधिकारियों के पास मेल भेजकर मामले की जानकारी दी थी। साथ में पुलिस ने 22 सितंबर को हरियाणा में कहां-कहां पेपर था इसके बारे में जानकारी ली है। अब पुलिस वेट कर रही है कि कब पुलिस की लैब से दादरी लैपटॉप की रिपोर्ट उनके पास आ रही में है। लैपटॉप से भी पुलिस को अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार बाढड़ा नामी अकेडमी का नाम आ रहा है। पुलिस अब का रिकार्ड खंगाल रही की जांच आग बढ़ सकेहोने वाले पेपर के तार जुड़ रहे हैं। पुलिस के पास रोहतक के भी सामने आए हैं, फिर मिलकरसन्नी व अन्य पेपरों की सांठगांठ पुलिस द्वारा भेजी ठाई सूचना के बाद तोताराम की ढाणी में विंग कमांडर अनुराग शर्मा अपने एक अन्य विंग कमांडर के साथ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि एक विंग कमांडर आईटी सैल से था दूसरा पेपर कंडक्ट करवाता है। सूत्रों की मानें तो पुलिस के पास से मिले एडमिट कार्ड के बाद एयरफोर्स के अधिकारी या तो पूरे सेंटर का पेपर कैंसिल कर सकते हैं या फिर सिर्फ उन कैंडिडेट का रिजल्ट रोक सकते हैं जिनके एडमिट कार्ड पुलिस ने बरामद किए हैं। 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...