रोते हुए अजित बोले

रोते हुए अजित बोले-मेरी वजह से शरद पवार को किया जा रहा है परेशान


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जिसमें वो भावुक होकर रो पड़ेउन्होंने कहा कि इस उम्र में शरद पवार को मेरी वजह से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इन सभी बातों से आहत हूं और अस्वस्थ भी जिसके चलते मैं इस्तीफे का फैसला लिया।मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोने के बादअजित ने कहा कि 'शरद पवार का बैंक से कभी संबंध नहीं रहा, इसके बावजद उनका नाम सभी समाचारों में था, कि मेरे परिवार ने 25 हजार करोड़ का घोटाला किया. शरद पवार के कारण मैं उपमुख्यमंत्री पद तक पहुंचा हूं और मेरे कारण उनकी बदनामी हो रही थी। आगे उन्होंने इसका कारण बताया कि 'हम सब महाराष्ट्र सहकारी बैंक में संचालक थे, जहां हम निर्विरोध जीते थे। सभी पार्टियों के लोग उसमें शामिल थे। इस मामले में मैंने सभागृह में सभी जवाब दिए थेसदन में कहा गया कि 1088 करोड़ का घोटाला हुआ है। बाद में एक पीआईएल में कहा गया कि 25 हजार करोड़ का घोटाला है। बैंक में केवल 11 हजार करोड़ की ही सेविंग हैउसमें 25 हजार करोड़ का घोटाला होता तो क्या बैंक को अब पता चलता? पिछले 30 सालों से राजनीति में हूं मैं और बैंक के अस्तित्व में आने से अबतक बैंक में कई संचालक थे जिसमें कई सारे आईएएस अधिकारी थे। अगर आप कागजात देखें तो आपको समझ आएगा कि बैंक के क्या हालात है। आतंकवाद हो अजित ने पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने सहयोगियों से माफी मांगी है। आपको बता दें कि शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अजीत पवार के इस्तीफे को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ मंजूर भी कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि वो महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में कई करोड़ का घोटाले में अपना और अपने चाचा शरद पवार का नाम आने से आहत थे। नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी नेता शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद माना जाने लगा कि पवार, परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है। अजित पवार के इस्तीफे के एक दिन बाद शनिवार को शरद पवार ने पारिवारिक मतभेद की अटकलों को खारिज कर दिया। हालांकि शुक्रवार को अजित ने शरद पवारसे मलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि 'चिंता की कोई बात नहीं है। वह जल्द ही आप लोगों को सारी जानकारी देंगे। इस मुलाकात के दौरान पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं। शुक्रवार को अजित ने पार्टी में तब खलबली मचा दी जब उन्होंने बारामती क्षेत्र से विधायक के रूप में अपना इस्तीफा विधान सभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे को भेजा। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...