झमाझम बारिश से नाला उफान पर, कड़ारी-दारंग के बीच संपर्क टूटा

झमाझम बारिश से गुड़वा नाला उफान पर है। पुल के ऊपर से तीन फीट पानी बह रहा हैऐसे में कड़ारी एवं दारंग के बीच संपर्क टूट गया हैऐसे में लोग मजबूरन 15 से 20 किमी दूर घुमकर चांपा, सक्ती एवं बाराद्वार जाने की मजबूरी बनी हुई गौरतलब है कि बम्हनीडीह विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कड़ारी एवं दारंग के बीच में बने गुड़वा नाला में निर्धारित क्षमता से तीन फुट ऊपर पानी बह रहा है। ऐसे में इन दोनों गांवों का संपर्क टूट चुका है। जिसके चलते लोग मजबूरन 15 से 20 किमी घुमकर चांपा, बाराद्वार एवं सक्ती सहित अन्य जगहों से होकर जाने को विवश है। ज्ञात हो कि 24-25 सितंबर को बम्हनीडीह क्षेत्र कड़ारी एवं दारंग सहित अन्य जगहों पर जमकर बारिश हुई। जिसके चलते कड़ारी एवं दारंग के सड़क संपर्क टूट गया। इस सड़क मार्ग से क्षेत्र के ग्रामीणों को तहसील कार्यालय चाम्पा व जिला मुख्यालय जाने-आने के लिए ग्रामीणों आवागमन बाधित रहा। जहां दूर- दराज के लोगो ने अपने साइकिल को 30 से 40 रूपये पार कराया तो बहुत लोगो घुमावदार सड़क से जाना झमाझम बारिश से सोन नदी में स्तर बढ़ने से बघौदा में बने स्टापडैम HAT ISससे से पानी ऊपर जा रहा था। जिससे आस पास के ग्रामीणों आवागमन करने में परेशानी हुआहुआ। सक्ती। नगर सहित आस-पास के पूरे अंचल मे बुधवार व गुरूवार को वर्षा की झड़ी लगी रही। जिससे नगरवासियो का दैनिक दिनचर्या अस्तव्यस्त रहा। गौरतलब है कि बुधवार को नगरका मुख्य बाजार बुधवारी नदी का बढ़ा जल स्तर। बाजार लगता है। जिसमे नगर एवं आस-पास के गांव के लोगो द्वारा बाजार मे सब्जी सहित अन्य चीजो की खरीददारी की जाती है परन्तु सुबह से ही पानी का इस तरह लगातार गिरते रहने से लोग अपने घरो मे ही रहें एवं नौकरी पेशा लोग एवं दुकानदारो द्वारा आज के दिन मौसम के इस तरह बदल जाने से छुट्टी मनाई गई। वहीं बैंको के कर्मचारियो द्वारा भी भारी वर्षा होने के कारण बैंक नही पहुंचने से एक ही काउन्टर से लेन-देन किया गया। पूरे दिनभर वर्षा होने के कारणवश मौसमी बुखार का प्रकोप नगरवासियो एवं ग्रामीणो को झेलना पड़ा तथा नगर के आस-पास मे स्थित नदी नाले पूरे उफान मे को झेलना पायव उनके अ बहते नजर आए एवं उनके आस-पास के खेत एवं घर डब गए। जिससे पूरे क्षेत्र मे इस तरह से अचानक वर्षा होने के कारण प्रभाव रहा।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...