सभी को दिया जाएगा राशन कार्ड:

सभी पात्र हितग्राहियों को दिया जाएगा राशन कार्ड: मो. अकबर


प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने बुधवार को नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के स्वच्छता मंगल भवन में 1391 पात्र हितग्राहियों को नवीनीकरण राशन कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे। वन मंत्री मो. अकबर ने इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिनका राशन कार्ड नहीं बना है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। सरकार ने अब आवेदन लेने की तिथि 23 सितंबर तक बढ़ाई है। राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कर कर राशन कार्ड बनवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि घर की महिला को मुखिया को मानते हुए पुराने राशन कार्ड को जमा कर नवीनीकरण कर उन्हें नया राशन कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। मुखिया के नाम से राशन कार्ड बनना एक बेहतर पहल है। शासन के योजना के अनुरूप अब एक सदस्य वाले राशन कार्ड पर प्रतिमाह एक रूपये प्रति माह, दो सदस्यों वाले परिवार को भी राशन वितरण किया जायेगा। साथ ही तीन से छह सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो तथा छह से अधिक सदस्य वाले को परिवार को सात किलो प्रति सदस्य के मान से प्रतिमाह राशन प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर एवं नगरीय क्षेत्रों में नगर पंचायत के माध्यम से राशन वितरण किया जायेगा। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि चुनाव में वायदा के अनुरूप सभी परिवार को राशन कार्ड वितरण किया जा रहा है। सरकार बनने के बाद तुरंत 10 दिनों बाद किसानों का कर्जा माफ कर उन्हें लाभान्वित किया गया। किसानों के खाते में राशि नहीं आने पर बैंको से सेंटलमेंट कर आठ सौ करोड़ रूपये किसानों के खाते में जमा करायी गई। वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने सहसपुर लोहारा के वार्ड नंबर एक से 15 तक के सभी हितग्राहियों का नाम पढने हेतु कहा गयातत्पश्चात् मंच से उतरकर सभी हितग्राहियां के पास पहुंचकर नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर रामकृष्ण साहू, दीवाकर डड़सेना, समस्त पार्षदगण, एसडीएम राजस्व विपुल गुप्ता, तहसीलदार रेखा चन्द्रा, अधिकारीगण, राशन कार्ड हितग्राही एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...