सरकार जांच में पूरा सहयोग करेगी

हनी ट्रैप मामले में प्रदेश सरकार जांच में पूरा सहयोग करेगी : ताम्रध्वज


गरियाबंद के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश के गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साह ने हाई प्रोफाइल हनी ट्रेप केस मामले में मध्यप्रदेश में गठित एसआईटी जाँच में छत्तीसगढ़ के तीन अफसरों नाम सामने के सवाल पर मीडिया से कहा कि जाँच में प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी। प्रदेश सरकार किसी भी तरह से जाँच में हस्तक्षेप नहीं करेंगीप्रशासन व पुलिस अपने स्तर पर मामले की जाँच कर सकते है। उन्होंने इस मामले पर कहाकि इस तरह के घटनाक्रम गलत है,इंसान का जन्म अच्छे कर्म के लिए होता है,उसी दिशा में कर्म करने चाहिए,किसी भी तरह के गलत चीज है चाहे वह नियम विपरीत या भावनाओं के विपरीत तो उसे कोई भी अच्छा नहीं कह सकता। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में हनी ट्रेप केस में जैसे ही प्रदेश के तीन अफसरों के टारगेट में होने की खबर मीडिया में आया है तब से पूरे सूबे में हड़कंप मचा हुआ है,लोग क़यास लगा रहे कि वो तीन अफ़सर कौंन है जिसका नाम हनी ट्रेप केस में सामने आ रहा है। मालूम हो कि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मंगलवार को जिले के दौरे पर थे। मध्यप्रदेश में हनी ट्रेप केस पर सभी की निगाहें जमी हुई है,ऐसे में छत्तीसगढ़ के अफ़सरो नाम सामने आने के बाद लोगों की इंटरेस्ट इस मामले में पहले से ज्यादा बढ़ गए है।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...