सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर

मेसी बेस्ट फुटबॉल प्लेयर ऑफ द इयर रेपिनो बनी सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर


बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने फीफा का 'वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' का पुरस्कार छठी बार हासिल किया है, जबकि महिलाओं में अमेरिका की फॉरवर्ड मेगन रापिनो ने यह अवॉर्ड जीतासोमवार देर रात मिलान में आयोजित शानदार समारोह में फीफा अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। की यात्लिनमसी ने फाटाक स्वीकार बार्सिलोना के 32 साल के मेसी का बार्सिलोना को पिछले सीजन में ला लिगा चैम्पियन बनाने और चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचाने में मेसी का अहम योगदान रहा। इससे पहले अर्जेंटीना के मेसी ने 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 में यह पुरस्कार जीता था।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...