साउथ एक्स के बार में छापा महंगी विदेशी शराब जब्त

नई दिल्ली। साउथ एक्सटेंशन पार्ट वन के एक बार में चल रही पार्टी का रंग पुलिस ने फीका कर दिया। यहां बिना लाईसेंस के धड़ल्ले से शराब परोसी जा रही थी, बड़ी संख्या में लोग म्यूजिक के बीच शराबका आंनद उठा रहे थे। छापेमारी के दौरान एक्साइज विभाग की टीम ने विदेशी शराब भी बड़ी मात्रा में बरामद की है। इस संबंध में कोटला मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में बार मालिक व मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। बार संचालक का नाम कैलाश हिल्स निवासी अमित सिंह व मैनेजर महेश है। एक्साइज विभाग के एसीपी आलोक कमार ने बताया साउथ एक्स पार्ट वन एन ब्लॉक में एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चल रहे एक रेस्त्रां बार में बिना लाइसेंस के शराब परोसे जाने की जानकारी मिली थी। यह इनपूट मिलने के बाद एसआई विशाल चौधरी की टीम ने शुक्रवार रात नोक्टुर्नल लग्रकल एयरबार में दबिश डाली, जहां 40 से 50 की संख्या में लोग मिले। बार काउंटर पर शराब सर्व की जा रही थी और तेज म्यूजिक बज रहा था। दबिश डालने वाली टीम ने बार संचालक से लाइसेंस दिखाने के लिए कहा, जिसे वह नहीं दिखा सका। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय पुलिस को भी सूचना दे दी गई। नई दिल्ली। न्यू अशोक नगर थाना इलाके में 24 मिलियन डॉलर (16 रुपये) की वसीयत नाम करने का लालच देकर एक व्यक्ति से 50 लाख ठगी का मामला सामने आया है। खुद को लंदन में रहने वाली एक पीडित को एसएमएस भेजकर अपने जाल में फंसाया। इसके बाद के साथ मिलकर पीड़ित से अलग-अलग मदों में 50 लाख रुपये एंठ व्यक्ति को जब अपने साथ ठगी का पता चला तो उसने मामले की को दी। छानबीन के बाद न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने पीड़ित गणेश शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ई-मेल मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश करने का प्रयास नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रों का पर्व रविवार को माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना के साथ शुरू हो रहा है। जिसको लेकर छोटे बड़े मंदिर पूरी से तैयार हो चुके है। इसके अलावा विभिन्न जगह सजे पंडालों में मां दुर्गा पूजोत्सववरामलीला मंचन भी शुरू हो गया है। नवरात्रों का पर्व 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक नौ दिन चलेगा। जिसको लेकर विशेषकर माता के मंदिरों में व्यवस्थापकों ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए है। पुलिसवसुरक्षा एजेंसियों के दिशा निर्देशों के अनुसार मंदिरों में सभी कदम उठाए गए है। इनमें सीसीटीवी कैमरों का व्यापक जाल, महिला व पुरुष गार्ड, वालिंटियर आदि पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इन मंदिरों में प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ मां कालकाजी मंदिर कालकाजी, झंडेवाला बढ़ी भक्त मां झंडेवाला माता मंदिर, आदि शामिल है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...