बिना साधन के राजनीति करनी होगी तभी देश बदलेगाः केजरीवाल नई पुलिस

नई दिल्ली। देश में बिना साधन के राजनीति करनी होगी, तभी देश बदलेगा। राजनेता किसी के पैसे से चुनाव लड़ेंगे तो उनकी जवाबदेही भी उनके लिए ही होगी। आज देश में राजनीति ऐसे ही हो रही है। जिसे हमने दिल्ली में बदला। मेरे पास आज भी कुछ नहीं है। इसी कारण मैं जनता की सोच रहा हूं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उक्त बातें आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय पर पार्टी में शामिल होने के लिए आए युवाओं के सामने कही। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति में भी ऐसा ही होना चाहिए। शनिवार को दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले छात्र नेता आप में शामिल हो गए। छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र राजनीति में भी पैसे का बोलबाला है। विभिन्न पार्टियों की छात्र इकाइयां पैसे के बल पर चुनाव जीत रही है। वहां भी भाई भतीजावाद चल रहा है। ऐसे में सिर्फ एक आप है, जहां कोई भी चुनाव लड़ सकता और जीत सकता है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...