सीट बंटवारे में फंसा नया पेंच

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे में फंसा नया पेंच हर जिले में प्रतिनिधित्व चाहती है राकांपा


महाराष्ट्र में कांग्रेस और उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने भले ही 125-125 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति जता दी है, लेकिन शरद पवार की पार्टी की राज्य के सभी 36 जिलों में प्रतिनिधित्व की मांग से दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे में नया पेंच फंस गया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जल्द ही इस बारे में फैसला कर लिया जाएगा कि दोनों पार्टियों एवं छोटे सहयोगी दलों के खाते में कौन-कौन सी सीटें जाएंगी। दोनों पार्टियों की राज्य इकाई के नेता अपने और छोटे दलों के हिस्से की सीटें तय करने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं। राज्य की सभी 288 सीटों के लिए 21 हा राज्य का सभा 288 साटा कालए 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना है। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से हर जिले में कम से कम एक या दो सीट की मांग रखी गयी है। यह हमारे लिए थोड़ा व्यवहारिक नहीं है क्योंकि राज्य में कई इलाके हैं जहां उसका कुछ खास असर नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में लगातार बातचीत चल रही है। कुछ दिनों के भीतर ही हम अपने हिस्से और छोटे दलों के लिए सीटों को तय कर आरछाटदला कालए साटा का तय कर लेंगे। गुजरात में दो और विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गुजरात में दो और विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा की, जिससे देश भर में इसके लिये लिए सीटों की संख्या बढ़ कर 66 हो गई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक गुजरात के राधनपुर और बायड विधानसभा सीटों पर तथा बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान इसी दिन होगा। गुजरात में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा शनिवार को की गई थी। जिन राज्यों में उपचुनाव होंगे, उनमें अरुणाचल प्रदेश,छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा और पुडुचेरी शामिल हैं।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...