सेना प्रमुखों की समिति

सेना प्रमुखों की समिति के अध्यक्ष होंगे रावत रावत


सशस्त्र सेनाओं के प्रमुखों की समिति यानि सीओएससी के नए अध्यक्ष के रूप में सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को अपना कार्यभार संभालेंगे। यह जिम्मेदारी उन्हें मौजूदा वायुसेनाप्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस.धनोआ द्वारा सौंपी जाएगी जो कि इसी महीने के अंत में 30 सितंबर को वायुसेनाप्रमुख और सीओएससी के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत हो रहे हैं। सेना के सूत्रों ने बताया कि इसके लिए 27 सितंबर को रक्षा मंत्रालय में वायुसेनाप्रमुख और सेनाप्रमुख जनरल रावत के बीच सीओएससी की बैटन का आदान-प्रदान किया जाएगा। सीओएससी तीनों सेनाओं के बीच समन्वय स्थापित करने के विषय को लेकर एक बेहद महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है, जिसके जरिए सीओएससी सेना, वायुसेना और नौसेना के सामने अलग-अलग विषयों को लेकर आने वाले विचारों को एक जगह पर एकत्रित कर रक्षा मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। वह सीधे रक्षा मंत्री को रिपोर्ट करते हैं। नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) और स्टाफ कॉलेज आते हैंऑपरेशनल क्षमता के हिसाब से सीओएससी के तहत अंडमान- निकोबार स्थित ट्राई सर्विस कमांड कर की जिम्मेदारी रहती है। साथ ही निकल भवष्यि में गठित की जाने वाली लेकर स्पेशल ऑपरेशन डिवीजन और भेज साइबर कमांड सीओएससी के व्यावसायिक निर्देशन में ही कार्य करने की योजना चौकपर विभागीय विचार-विमर्श चल ने रहा है। वाहन


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...