शेयर बाजार में नहीं खाएंगे धोखा

आठ तरीके अपनाएं, शेयर बाजार में नहीं खाएंगे धोखा


आ महौर पर शे मतौर पर शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आम निवेशक डरता है।शेयर में निवेश करने पहले हर निवेशक के सामने सवाल होते हैं कि कहां निवेश करें, कैसे निवेश करें या निवेश में कोई धोखा तो नहीं हो जाएगा। आज हम आपको इन सवालों के जवाब दे रहे हैं, जिसके बाद आप आसानी से और बेफिक्र होकर शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले क्या सावधानियां बरतेंकम पूंजी से करें शुरूआत स्टॉक मार्केट में शुरुआत में नाम मात्र का निवेश करें और अनुभव प्राप्त करें। ऐसा करने से आप बड़ी रिस्क से दूर रह सकते हैं। एकदम से बड़ी रकम दांव पर न लागाएं। वैसे भी बाजार में एक साथ बड़ा निवेश करने से बचना चाहिये और अपनी पूंजी का एक एक हिस्सा नियमित रूप से निवेश करना चाहिए। खुद को ट्रेड में शिक्षित करें शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने आप को तैयार करें। इसके लिए आप कंपनी की बैलेंस शीट और कंपनियों के नतीजों को पढ़ना और समझना सीखें। साथ ही जो लोग इस फील्ड से जुड़े हुए नहीं है तो उन्हें थोड़ा ज्यादा जानने की जरुरत है। इसके लिए बिजनेस अखबार पढ़ें या बिजनेस चैनल देखें। उसके बाद आत्मविश्वास होने पर कंपनियों पर नजर रखना शुरू करें। अलग-अलग तरह के विश्लेषण को पढ़ें। कंपनियों पर रखें नजर जब कभी भी निवेश करें उससे पहले कंपनियों पर नजर रखें। अगर कमजोर विकास दर हो या महंगाई दर ज्यादा हो तो बड़ी कंपनियों पर नजर रखें, क्योंकि ऐसी हालत में छोटी और मझोली कंपनियों के मकाबले बडी कंपनियों के शेयर अच्छी स्थिति में हैं। अगर बाजार की हालत थोड़ी कमजोर हो तो बड़ी नियम अगर आप शेयर मार्केट में पहली बार निवेश कर रहे हैं या आपको निवेश करते हुए ज्यादा टाइम नहीं हुआ है तो आप एक ही क्षेत्र में निवेश न करें और दूसरों के कहने के मात्र से शेयर ना खरीदें। किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले जानकारों से सलाह लें और अगर कोई शक हो तो निवेश ना करें। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपनी जरुरत को पहचानें यानि आपके शेयर प्रोफिट को निर्धारित करें। इसका मतलब है कि आप ये पहले ही तय करें कि आपको शॉटेटमें, मिड टर्म या लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना है। साथ ही अगर आप लंबी शेयरों में निवेश करने से पहले एक रणनीति बनानी चाहिए। जिसमें शेयर, कंपनी आदि को लेकर रणनीति तैयार करें। आप ये पहले ही तय कर लें कि आपको ईक्विटी, एफडी, प्रेफरेंस शेयर या और कोई शेयर लेना है। इसी के साथ ही शेयर बाजार की स्थिति के देखकर ही निवेश करें। शेयरों में निवेश की तैयार करें रणनीतिशेयरों में निवेश करने से पहले एक रणनीति तैयार करनी चाहिए। जिसमें शेयर, कंपनी आदि को लेकर रणनीति तैयार करें। आप ये पहले ही तय कर लें कि आपको ईक्विटी, एफडी, प्रेफरेंस शेयर या और कोई शेयर लेना है। इसी के साथ ही शेयर बाजार की स्थिति के देखकर ही निवेश करें। अपनी रिस्क प्रोफाइल जानें जब कभी भी शेयरों में निवेश करें तो उससे पहले अपनी रिस्क प्रोफाइल के बारे में जान लें। इसका मतलब है कि आप इस बात को जान लें कि आप कितना रिस्क ले सकते हैं और इतने रिस्क तक आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि रिस्क लेवल में निवेश करने से नुकसान होने पर भी आपकी आर्थिक स्थिति पर असर नहीं पड़ेगा। अगर आप शेयर बाजार में परेशानी में नहीं पड़ना चाहते निवेश ज्यादा बेहतर होगा। उतनी ही उसमें रिस्क कम म्यूचुअल फंड को प्राथमिकता डिस्क्लेमर शेयर बाजार पर जानकारी के लिए होते हैं। यह सोच समझकर निवेश करें। किसी है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...