टाटा ग्रुप डीबी सिटी में शुभारंभ

टाटा ग्रुप क्रोमा के राजधानी में पहले स्टोर का डीबी सिटी में शुभारंभ


- भारत का पहला और एकमेव ओम्नी चॅनेल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर टाटा ग्रुप के क्रोमा के देशभर में 135 से भी ज्यादा स्टोर्स भारी सफलता हासिल कर रहे हैं। अब क्रोमा ने एमपी नगर के डीबी सिटी मॉल में अपना नया स्टोर शुरू किया है। इस विशाल रिटेल स्टोर में आधुनिक ग्राहकों की इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों से जुड़ी सभी जरूरतें पूरी हो सकती हैं। यहां 9000 से ज्यादा उत्पाद और 300 से ज्यादा वैश्विक स्तर के ब्रांड्स मुहैया कराए गए हैं। स्टोर के शुभारंभ अवसर पर इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड के सीएमओ रितेश घोसाल ने बताया, अब भोपालवासी अपने शहर में क्रोमा अनुभव का लाभ पा सकते हैं। 2006 से क्रोमा अपने हर एक ग्राहक को आधुनिकतम और सर्वोत्तम गैजेट्स के जरिए ख़ुशी और संतुष्टि दे रहा है। यहां गैजेट्स की विशाल श्रेणी और आकर्षक किफायती स्कीम्स, भरोसेमंद लाइफटाइम सर्विस ग्राहकों को उनकी इच्छा के अनुसार आधुनिक जीवनशैली जीने की खुशियां देती हैं। हमें पूरा विश्वास है कि भोपाल वासी क्रोमा में खरीदारी के अनुभव को खूब सराहेंगे। उन्होंने बताया कि, उनके पास राजधानी के 1500 से अधिक ग्राहकों का डाटा है।



thehindu 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...