टीम का हुआ चयन

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता टीम का हुआ चयन


शिखर क्रिकेट एकेडमी के पांच खिलाडी और हरदा क्रिकेट एसोसिएशन के दो खिलाड़ी का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ी 14 वर्षीय टीम 28 सितंबर से एवं 17 वर्षीय टीम 12 अक्टूबर से इंदौर में खेलेगी। विगत दिनों इटारसी के निजी स्कूल में 14 एवं 17 वर्षीय आयुवर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता टीम में खेलने के लिए किया गया। सभी खिलाड़ी संभागीय टीम में शामिल हुए। जिसमें हरदा खेल विभाग की ओर से 28 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई थी। पांच घंटे तक चली चयन प्रक्रिया में हरदा, इटारसी, बैतूल, होशंगाबाद के खिलाड़ी शामिल हुए। जानकारी देते हुए शिखर क्रिकेट एकेडमी के संचालक मनीष बाबूजी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता टीम में हरदा जिले से सात खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। जिसमें हरदा शिखर क्रिकेट एकेडमी के पांच खिलाड़ी एवं हरदा क्रिकेट एसोसिएशन के दो खिलाड़ी चयनित हुए हैंशिखर क्रिकेट एकेडमी के कोच सौरभ शर्मा ने बताया कि इटारसी में 17 वर्षीय आयुवर्ग एवं 14 वर्षीय आयुवर्ग की टीम का चयन किया गया था। जिसमें 17 वर्षीय टीम में महेन्द्र काकोड़े गेंदबाज, अमिनेश वर्मा गेंदबाज स्पिन, वेद पाराशर ओपनिंग बल्लेबाज, मोहित धनगर बल्लेबाज। इसी प्रकार 14 वर्षीय आयुवर्ग की टीम के लिए संचित पांडे बल्लेबाज, अनुपम गीते बल्लेबाज, विपुल विश्नोई गेंदबाज का चयन किया गया। सभी चयनित खिलाड़ियों को प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दीचयन प्रक्रिया के समय इटारसी में खिलाड़ियों के चयन के लिए गल्स माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठक पीसी पोर्ते, प्रभारी प्राचार्य खिरकिया जगदीश टेमले, प्राथमिक शिक्षक मुकेश मालवीय कोच सौरभ शर्मा एवं मेहमूद कुरैशी उपस्थित रहे। प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी रामविलास जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 वर्षीय संभागीय शालेय क्रिकेट टीम 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक इंदौर में खेलेगी, जिससे राज्य स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा। इसी प्रकार 17 वर्षीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता टीम 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक इंदौर में मैच खेलेगी, जिससे 17 वर्षीय राज्य स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा। इन खिलाड़ियों का चयन 14 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों में साहिल कावड़े बैतूल, संचित पांडे हरदा, वेदांश माथनकर बैतूल, युग मालवीय बैतूल, अभिमन्यु तोमर बैतूल, जयजीत गुटो होशंगाबाद, लव दुबे होशंगाबाद, अनुपम गीते हरदा, तनिष्क रधुवंशी होशंगाबाद, समर्थ तापसबैतूल, विधान दुबेहोशंगाबाद, विपुल विश्नोई हरदा,सशील चौधरी बैतल. तषार मिश्रा बैतूल, सारांश देवान होशंगाबाद, निशान खान होशंगाबाद, अतिरिक्त हर्ष नायडू बैतूल शामिल हैं। इसी प्रकार 17 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जीनियस प्लेनेट स्कूल इटारसी में हुआ। जिसमें शिवम पाटिल बैतूल, विभुम त्रिवेदी होशंगाबाद, महेन्द्र काकोड़े हरदा, आयुष राजपूत होशंगाबाद, आदित्य स्वरूप बैतूल, गगन चौधरी होशंगाबाद, अनिमेष वर्मा हरदा, अथर्व महाजन होशंगाबाद, वेद पाराशर हरदा, गौतम बौरासी होशंगाबाद. निहार्थ तिवारी बैतूल, माधव शर्मा होशंगाबाद, ओषीपन गुप्ता होशंगाबाद. रोहित चौधरी बैतल, मोहित धनगर हरदा. आयष नायड होशंगाबाद, अतिरिक्त वंश वर्मा बैतूल को चयनित किया गया।


 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...