विधवाओं का जीवन स्तर ऊंचा

विधवाओं का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के हो रहे प्रयासः सिंह


जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि समाज में विधवा महिलाओं के जीवनस्तर को ऊंचा उठाने के लिए जिला में विडो सेल चलाया जा रहा है। सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग को विधवा महिलाओं के लिए पहले की अपेक्षा अधिक स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाने के निर्देश दिए हैं। सिंह ने बताया कि विधवा महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच होनी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में 5908 में से केवल 1500 विधवा महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई है जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने सीडीपीओ से कहा कि वे विधवा महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करवाने की दिशा में काम करें ताकि भविष्य में उन्हें कोई गंभीर बीमारी ना हो। विडो सेल के संचालन के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...