कांग्रेस में मारा मारी

टिकट को लेकर भाजपा कांग्रेस में मारा मेरी 


वर्ष 2019 विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने के साथ ही चुनावी समर में उतरने वाले संभावित प्रत्याशियों ने चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। चुनावी समर में उतरने के लिए जहां एक ओर भाजपा व कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों ने टिकट हासिल करने के लिए जोर अजमाइश शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ इंडियन नेशनल लोकदल, जननायक जनता पार्टी व आम आदमी पार्टी की टिकट को कोई ओटने को तैयार नहीं दिख रहा है। यह तीनों ही दल जबरन चुनाव लड़ने का दवाब पार्टी कार्यकर्ताओं पर बनाए हुए है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने के साथ ही सत्तारूढ़ दल भाजपा में टिकट को लेकर सबसे ज्यादा घमासान मचा हुआ है। फरीदाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों में से दो पर तो सिंगल प्रत्याशी नजर आ रहा है किन्तु चार विधानसभा सीटों पर टिकट हासिल करने के लिए आधा दर्जन तक नेता लाइन में लगे हुए है और लगता यह है कि जिन विधानसभा सीटों पर टिकट के इच्छुक ज्यादा नेता है उन विधानसभा सीटों पर भाजपा शायद आखिरी लम्हों में प्रत्याशी तय करें। जहां तक बात कांग्रेस की है तो कांग्रेस में भी बड़खल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के पुत्र विजय प्रताप सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राधा नरूला टिकट की लाइन में है तो तिगांव विधानसभा क्षेत्र से निर्वतमान विधायक ललित नागर ही ले देकर अकेले प्रत्याशी हैं। फरीदाबाद विधानसभा सीट पर भी पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला, प्रदेश सचिव सुमित गौड़ व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजेन्द्र शर्मा अपने-अपने स्तर पर उम्मीदवारी जता रहे है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में कहने को तो पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के पुत्र नीरज शर्मा दावेदारी पेश कर रहे है, किन्तु उनकी दावेदारी पर बाहर की तो छोड़ों घर में ही घमासान छिड़ा हुआ है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...