लगभग ४० लाख दिल्ली वाशियों को जल्द मिलेगी रजिस्ट्री !


दैनिक समाचार, दिल्ली - रामलीला मैदान से बी.जे.पी सांसद एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में मोदी जी का धन्यवाद करने पहुंचे लगभग दस लाख दिल्ली वाले I मनोज तिवारी ने भोजपुरी अंदाज में मोदी का जोरदार स्वागत किया एवं दिल्लिवाशियों ने मोदी का आभार व्यक्त किया I



मोदी ने दिल्ली की १७३१ अनाधिकृत कालोनियों के लगभग ४० लाख कालोनीवासियों को दी दिल्ली के रामलीला मैदान से नव वर्ष की सौगात, मोदी यहीं नहीं रुके मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि दृढ सकल्प के साथ नेतृत्व किया जाये तो बड़े से बड़ा काम किया जा सकता है वर्षों से कोंग्रेस्सियों ने एवं पिछले पांच वर्षों से मौका परस्त आम आदमी पार्टी के मुखिया ने बिभिन्न - बिभिन्न प्रकार से दिल्ली वालों को डराने के साथ साथ सीलिंग एवं बुलडोजर चल जायेगा कह कर गुमराह किया है I


प्रधानमंत्री जी ने कहा लगभग छः महीने के अन्दर ही कॉलोनियों को नियमित करने का काम संषद में कानून बनाकर एवं दोनों सदनों से पारित कर दिल्ली वाशियों को मालिकाना हक़ दिया है असंभव जैसे काम को समय से संभव कर दिखाया है लगभग दस लाख दिल्लिवाशियों ने मोदी को रामलीला मैदान से धन्यवाद दिया एवं अश्स्वत भी किया है,


कि हम दिल्ली में भी बी.जे.पी की सरकार चाहते हैं और हर संभव प्रयास करेंगें कि दिल्ली की भोली जनता बेहरुपिओं के बेह्काबे में अबकी बार ना आ जाए I हमारे संवाददाता जी सिंह ने पूर्व विधायक रणजीत कश्यप से वार्तालाप के दौरान पूछा आप के साथ ये विशाल जन सैलाब मोदी को धन्यवाद करने आया हुआ है तो महोदय से पहले सेकणों कालोनी वाशिओं ने कहा मोदी है तो मुमकिन है, हमें मोदी जी में भगवान दिखाई देता है हमें यकीन है दिल्ली की सभी समस्यायों का हल सिर्फ मोदी जी ही कर सकते हैं I



आत्म विश्वाश से परिपूर्ण पूर्व विधायक रणजीत कश्यप ने कहा मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली में अबकी वार भारी बहुमत से बी.जी.पी सरकार बनाने जा रही है दिल्ली वाशियों ने रामलीला मैदान से स्पष्ट कर दिया है “अबकी वार बी.जे.पी सरकार”


मोदी ने विरोधियों से कहा कि मेरा पुतला जलाओ जो कर सकते हो करो परन्तु भोले भाले ऑटो, रिक्शा चालकों के साथ साथ सरकारी, पब्लिक प्रॉपर्टी को नुक्सान मत पहुँचाओ, एन.आर.सी एवं सी.ए.ए को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है I


मोदी ने कहा किसी भी देश बाशी की नागरिकता ख़त्म नहीं की जाएगी, विरोधी व्यर्थ में ही देशवाशियों को गुमराह कर दंगे करवा रहे हैं I मोदी ने दिल्ली वाशियों का ह्रदय से धन्यवाद स्वीकार किया और रामलीला मैदान से विश्वास दिलाया, केंद्र की सरकार दिल्ली सरकार के साथ मिलकर दिल्ली का विकास करेगी I तत्काल दिल्ली सरकार केंद्र की योजनायों को लागु नहीं करती जिसकी बजह से दिल्लिवाशियों को केंद्र सरकार की योजनायों का लाभ नहीं मिल पाता लेकिन जब दिल्ली में बी.जे.पी सरकार होगी तो दिल्ली के विकास में कोई रोणा नहीं अटकेगा I


 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...