“मानवीय मूल्य के सन्दर्भ में धर्म और राजनीति की भूमिका”

“मानवीय मूल्य के सन्दर्भ में धर्म और राजनीति की भूमिका”



दैनिक समाचार, दिल्ली - अल्टीमेट एजुकेशनल वोकेशनल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के द्वारा कोन्स्टीटयुसन क्लब ऑफ़ इंडिया में मानवीय मूल्य के सन्दर्भ में धर्म और राजनिति की भूमिका विषय पर राष्ट्रिय स्तर पर संभाषण की शुरआत हुई I


संस्था के मेंटोर श्री जीवकांत झा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि मानवीय मूल्यों का तत्कालीन समय में बारीकी से अबलोकन करने पर पता चलता है राष्ट्रिय चरित्र मानवीय मूल्यों से बहुत दूर जा रहा है जो कि गौरवान्वित भविष्य के लिए कष्टप्रद समस्या है यदि समय रहते हुए इस अमानवीय विभीषिका को नहीं रोका गया तो हमारे सुशंकृत व मर्यादित देश को आगामी भविष्य में विकट समस्यओं का सामना करना पड़ सकता है I


कार्यक्रम में विश्वविख्यात शिक्षाविदों एवं विचारकों ने धर्म एवं राजनिति का मानवीय मूल्यों में दशा एवं दिशा पर अपने विचारों में रखा I कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री के.एन गोविन्दाचार्य (पूर्व राष्ट्रिय महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी), श्री रवि कालरा (कर्मयोगी एवं संस्थापक- द सेविन फाउंडेशन), राष्ट्रपति से पुरुष्कृत डॉ. लक्ष्मेश्वर झा (पूर्व उप कुलपति लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विधापीठ), डॉ. वीरबल झा- डायरेक्टर ब्रिटिश लिंगुया, डॉ. कैलाश मिश्रा (संस्थापक फोक ब्रेन), संस्था के अध्यक्ष श्याम मोहन उपाध्याय ने कहा कि जब तक मानवीय मूल्य हमारे व्यवहारिक जीवन का पूर्ण रूप से हिस्सा नहीं बन जायेगा तब तक मानव पशुवत योनी में ही रहता है I


श्री श्याम ने बताया धर्म का समावेश राजनिति में हमेशा से होता रहा है चाहे बात रामायण काल में पुरुषोत्तम भगवान राम की हो अथवा महाभारत काल में कौरव और पांडवों की हो और तो और तत्कालीन सरकारें भी इस विषय से अछूते नहीं हैं, श्री श्याम ने कहा हम युवाओं को देश भर में अपने कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़कर सीधे सम्बाद करना सिखायेंगे I    


कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार ठाकुर ने अपने विचारों को प्रकट करते हुए बताया कि हमारी संस्था मानवीय हितों एवं संवेदनाओं से परिपूर्ण जागरूक समाज हेतु संकल्पित है I कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव कुमार झा, अनिल चौधरी,  दीपक सिंह, सौरभ बंसल, मुकेश शर्मा, निशांत सिंह, दीपाली अरोरा इत्यादि ने सराहनीय योगदान दिया I


श्री अनिल चौधरी ने हमारे संबाददाता को बताया की धर्म मनुष्य के जीवन का आधार है और राजनिति उसकी क्रिया सांसारिक जीवन में दोनों का महत्वपूर्ण स्थान है और ये दोनों ही मनुष्य के जीवन में उपयोगी हैं I


कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों श्री अमरनाथ झा, श्री अशोक शास्त्री, श्री विभय कुमार, श्री प्रमोद तिवारी, डॉ. गुंजन कुमार, श्री तपन झा, श्री रुपेश गुप्ता  इत्यादि लोगों ने उपस्थित रहकर आगामी दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए तन,मन व धन से सहयोग देने का बचन दिया I दैनिक समाचार टीम अल्टीमेट सोसाइटी के उज्जवल भविष्य की कामना करती है I 


   


 


 


 


 


 


 


 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...