केजरीवाल और भ्रष्टाचार पहुंचे गुजरात ?

केजरीवाल और भ्रष्टाचार का बहुत पुराना रिश्ता है आपको ज्ञात होगा जहाँ जहां चुनाब लड़ना होता है ठीक समय पहले उस राज्य के समस्त अधिकारियों को व् राज्य की सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार बताकर आक्रमण करना उनका पुराना फिल्मी अंदाज है परन्तु यह अंदाज चार राज्यों में नहीं चल पाया और मजे की बात यह है चुनाब होने के बाद केजरीवाल को उस राज्य में भ्रष्टाचारी नहीं दिखता चारों राज्यों में शर्मनाक हार होने के बाद अब गुजरात की भोली भाली जनता को भी भ्रष्टाचार का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रहा है I 

आपको ज्ञात होगा जमुना जी की सफाई के लिए आए १५०० करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार केजरीवाल सरकार के ऊपर है जिसपर केजरीवाल जी कभी बात नहीं करते  I

केजरीवाल के बाल बाल में भ्रष्टाचार है ? केजरीवाल की नश नश में फरेव है पंजाब सरकार में भी केजरीवाल को भ्रष्टाचार दिखा था और आज कल मान का वीडियो आप देख रहे होंगे मान ने कुर्सी संभालते ही पंजाब से भ्रष्टाचार को ख़त्म कर दिया, हमने कुछ लोगों से दिल्ली में बात की तो लोगों के अनुसार केजरीवाल सरकार जब से दिल्ली  में आई है भरष्टाचार चार गुना हो गया है केजरीवाल एक अवसरवादी नेता है जो कि देश के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है ? 

लोगों ने यह भी बताया कि जहां जहां कांग्रेस अपनी जमीन खो रही है वहां वहां केजरीवाल सरकार बनाने में सफल हो रहा है कांग्रेस मुक्त भारत बीजेपी नहीं केजरीवाल कर रहा है कुछ लोग तो यह भी कहते हैं केजरीवाल का निक्कर खाकी है ? दिल्ली में एम सी डी चुनाबों में मुस्लिम समुदाय के लोग कांग्रेस की घर वापसी का प्रयास कर रहे हैं अगर एसा वास्तव में हुआ तो केजरीवाल सरकार की हालत आसमान से गिरे और खजूर पे अटके वाली हो जायेगी I 

बताया जा रहा है राघव चढ्ढा को राज्य सभा भेजने पर पार्टी में अंदरूनी सब ठीक ठाक नहीं है ? केजरीवाल सरकार को सडकों पर गड्डे नहीं दिख रहे जिसकी वजह से दिल्ली में जाम की स्थिति हर जगह बनी हुई है  I 

आवकारी नई नीतियों के लिए भी केजरीवाल पर सीधे सीधे भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं ? 

दिल्ली की खस्ता सडकों ने लगाया केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप बीजेपी को मिला पलटवार का अवसर I 


   

  

       

Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...