विपक्ष ने घेरा, राजनाथ ने थपथपाई सीएम की पीठ बोले-तत्काल हुई कार्रवाई

नई दिल्ली। देवरिया में एक शेल्टर होम में यौन शोषण को लेकर लोकसभा में जबर्दस्त हंगामा हुआ। विपक्ष ने देश भर के शेल्टर होम की जांच के लिए संसदीय जांच समिति गठित करने की मांग की। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना को दुखद और शर्मनाक बताते हुए यूपी सरकार की त्वरित कार्रवाई के लिए सराहना की। असंतुष्ट सपा, कांग्रेस समेत कई सदस्यों ने वाकआउट किया। शून्यकाल के दौरान सपा के धर्मेंद्र यादव ने मामले को उठाते हुए कहा कि संस्था की 18 बच्चियां गायब हैं। इन्हें गोरखपुर ले जाकर सफेदपोशों को परोसा जाता था। उनका नकाब उतारा जाना चाहिए। कांग्रेस संसदीय दल नेता मल्लिकार्जुन । खड़गे ने कहा कि अन्य संस्थाओं में भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।



Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...