मेट्रो से साउथ दिल्ली जाना हुआ आसान, यात्रियों को राहत

पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) का दूसरा सेक्शन शुरु, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरदीप सिंह पुरी और केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी


नई दिल्ली। मेट्रो की पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) का 8.1 किमी लंबा दूसरा सेक्शन खुलने के साथ ही साउथ दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर होने से यात्रियों को भारी राहत मिली। इस सेक्शन के खुलने से मेट्रो के दैनिक यात्रियों की संख्या में 10 से 11 लाख का इजाफा होने की। संभावना है। मेट्रो भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सोमवार दोपहर एक बजे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पूरी ने कहा कि जब वे 6-7 वीं कक्षा में पढ़ते थे, तब स्कूल बस से लाजपत नगर पहुंचने में करीब सवा घंटा लगता था। जबकि अब महज कुछ मिनटों में ही यह दूरी मेट्रो से तय की जा सकती है। उन्होंने मेट्रो के निर्माण और विस्तार के लिए जापान के एंबेसडर केंजी हिरामात्सु का भी आभार जताया।


पार्किंग की दिक्कत से भी मिलेगी। मुक्ति : केजरीवाल


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिंक लाइन के दूसरे सेक्शन के खुलने से दिल्ली वालों के लिए मेट्रो की सुविधा और बेहतर हो गई है। उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि इस सेक्शन के खुलने से जनता को साउथ कैंपस और आईएनए में पार्किंग की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो दिल्ली का ग्रीन ट्रांसपोर्ट है, जो प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो । भारत और जापान की मित्रता का प्रतीक है, जिसे हम हमेशा कायम रखेंगे।



Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...