10 गायों के खन से लाल हआ

10 गायों के खन से लाल हआ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 49


एनएच 49 पर अमरताल में 10 गायों की भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। सड़क पर बैठी गायों को रात के अंधेरे में रौंदकर अज्ञात भारी वाहन का चालक वाहन समेत फरार हो गया। छत्तीसगढ़ सरकार गौ संरक्षण को लेकर गम्भीर है, लेकिन गौ पालक इसके लिए बिल्कुल भी सजग नहीं हैं। गायों को लावारिस हालत में छोड़ दिया जा रहा है। ये मवेशी दिनभर इधर उधर भटकते रहते हैं। बरसात के मौसम में कीचड़ से बचने के लिए ये मवेशी सड़कों पर ही बैठ जाते हैं। सड़क पर मवेशियों के बैठना वाहन चालकों के साथ ही मवेशियों के लिए भी जानलेवा है। ऐसा ही एक हादसा अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम अमरताल में हुआ। अमरताल से गुजरे एनएच 49 पर बुधवार की रात बड़ी तादात में मवेशी बैठे थे। देर रात अंधेरे में कोई तेज रफ्तार भारी वाहन सड़क पर बैठे 10 गायों को रौंदते हुए निकल गया। सुबह सड़क पर पड़े मृत गायों को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो किसी भी मवेशी का कोई मालिक नहीं मिला। आखिरकार ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने ही मृत गायों को दफन कराया।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...